Jharkhand GK Questions for Practice
1. किस जनजातीय आंदोलन को 'सफाहार आंदोलन' के नाम से भी जाना जाता है?
(a) ताना भगत आन्दोलन
(b)
खरवार आन्दोलन
(c) सरदारी आन्दोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
2. चाईबासा से प्रकाशित क्रांतिकारी पत्रिका 'तरुण शक्ति' का सम्पादक कौन था?
(a)
आनंद कमल चक्रवर्ती
(b) विभूमि भूषण बनर्जी
(c) रामचंद्र शाही
(d) रामनाथ बोस
3. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल जैनियों का झारखण्ड राज्य में स्थित एक प्रमुखतीर्थ-स्थल है?
(a) माउण्ट आबू,
(b) पावापुरी
(c)
पारसनाथ पहाड़
(d) गिरनार
4. किसने कहा- 'इन्द्रवानक् की नदियों ( ईब एवं शंख नदियों का क्षेत्र ) से हीरे प्राप्तकिए जाते थे'?
(a)
कौटिल्य
(b) पाणिनी
(c) पतंजलि
(d) इनमें से कोई नहीं
5. झारखंड में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए सुरक्षित लोकसभा सीटों की संख्या क्रमशः है-
(a) 02 और 04
(b)
01 और
05
(c) 03 और 03
(d) 01 और 04
6. जनगणना 2011 के अन्तिम आंकड़ों के अनुसार झारखण्ड में जनसंख्या घनत्वनिम्नलिखित में से कितना है?
(a) 338
(b) 410
(c)
414
(d) 490
7. झारखण्ड में प्रवाहित होने वाली एकमात्र नदी कौन है, जो स्वतंत्र रूप से समुद्र में गिरती है?
(a) दामोदर
(b)
स्वर्णरेखा
(c) बराकर
(d) अजय
9. 1857 के विद्रोह के पूर्व छोटानागपुर क्षेत्र हुए तीन सुसंगठित विद्रोहों में निम्न में से कौन विद्रोह शामिल नहीं था ?
(a)
कोल
विद्रोह
(b) भूमिज विद्रोह
(c) संथाल विद्रोह
(d) हो विद्रोह
10. वह कौन-सी जनजाति है, जो मुख्यतः झारखण्ड में ही पायी जाती है?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) हो
(d)
असुर
11. नागवंश के शासक प्रताप राय ने अपनी राजधानी कहाँ बनायी थी?
(a)
चुटिया
(b) दोइसा
(d) सूतियांबे
(c) खुखरा
12. झारखण्ड में पायी जाने वाली जनजातियों में तीन सबसे प्राचीन हैं। निम्न में से उनतीनों में कौन शामिल नहीं हैं?
(a) सउरीया पहाड़िया
(b)
कोरबा
(c) सावर
(d) असुर
13. छोटानागपुर क्षेत्र में पाये जाने वाले हीरे की चर्चा निम्न में किस दो मुगलकालीनविदेशी यात्रियों ने भी की है?
(a) बर्नियर और टेवरनियर
(b) बर्नियर और फिंच
(c) मनूची और फिंच
(d)
हाकिंस और टॉमस रो
14. छोटानागपुर खास में अंग्रेजों के प्रवेश के समय ( 1771 में ) किस नागवंशी शासकका शासन था?
(a) दर्पनाथ शाह
(b) राम शाह
(c)
ऐनी
शाह
(d) यदुनाथ शाह
15. 1951 ई. से पूर्व निम्न में से किस जनजाति की गिनती अपराधियों के रूप में की जातीथी?
(a)
परहैइया
(b) संथाल
(c) खरखार
(d) कोरबा
16. पलामू जिले का 'पाट' (Pat) क्षेत्र निम्न में से किस खनिज की प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध ?
(a)
बॉक्साइट
(c) डोलोमाइट
(b) चूना पत्थर
(d) फायरे क्ले
17. झारखण्ड में प्राप्त होने वाले अभ्रक को रूबी प्रकार (Ruby Variety) का अभ्रक कहा जाता है। रूबी अभ्रक का रंग कैसा होता है?
(a)
सफेद
(b) गुलाबी
(c) नीला
(d) काला
18. जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या झारखण्ड में कितनी है?
(a)
05
(b) 03
(c) 09
(d) 12
19. झारखण्ड के पठारी क्षेत्रों से प्राप्त ' लघु पाषाण उपकरणों' को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पैलियोलिथिक
(b)
नियोलिथिक
(c) माइक्रोलिथ
(d) इनमें से कोई नहीं
20. पारसनाथ पर्वत पर जैनों के अतिरिक्त, प्रदेश के एक जनजातीय समुदाय का भी तीर्थ-स्थल है। निम्न में से उस जनजातीय समुदाय की पहचान करें-
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c)
कोरबा
(d) बिरहोर
21. असहयोग आन्दोलन के समय झारखण्ड का कौन-सा क्षेत्र इनका केन्द्र था?
(a)
जमशेदपुर
(b) राँची
(c) पलामू
(d) धनबाद
22. झारखण्ड में पायी. जाने वाली किस जनजाति का सम्बन्ध लौह-प्रौद्योगिकी काल से माना जाता है?
(a) मुंडा
(b)
असुर
(c) संथाल
(d) इन सभी का
23. मण्डा पर्व का सम्बन्ध किस देवता से है?
(a)
महादेव (शिव)
(b) विष्णु
(c) ब्रह्मा
(d) कृष्ण
24. रथयात्रा मेला से संबंधित मंदिर है-
(a)
जगन्नाथ मंदिर
(b) वैद्यनाथ मंदिर
(c) छिन्नमस्तिका मंदिर
(d) उग्रतारा मंदिर
No comments:
Post a Comment